गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में बिरनी थाना क्षेत्र स्थित बिराजपुर में कारोबारी सुरेश मोदी के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरिडीह पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 55 हजार रुपये नगद, दो बाइक और एक चाकू बरामद किया। इस सफलता को लेकर मंगलवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और एसडीपीओ धनंजय राम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और पूरी जानकारी साझा की।
डकैती की योजना किसने बनाई?
एसपी ने बताया कि डकैती की यह घटना 2 जनवरी को हुई थी, जिसमें अपराधियों ने कारोबारी के घर 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह निवासी मोहम्मद मोहतमिम, करण दास, गुलजार अंसारी और मोहम्मद हातिम शामिल हैं। विशेष जानकारी के अनुसार, इस डकैती की योजना गुलजार अंसारी ने बनाई थी और अपराधियों को जुटाने की जिम्मेदारी मोहम्मद हातिम ने निभाई थी।
पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपियों की तलाश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चारों आरोपी कोलकाता और बंगाल के अलग-अलग जिलों में भाग गए थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था, और एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में राज्य से बाहर भी छापेमारी की जा रही थी। एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कई पुराने मामलों की भी जांच शुरू कर दी है।