गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला में शुक्रवार को उस समय मातम पसर गया जब एक दर्दनाक हादसे में चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। मृतकों की उम्र 10 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
मृत युवतियों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाली युवतियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
लाडो सिंह (10 वर्ष) – पिता: चंदन सिंह, निवासी: हरैया गांव
अंकिता सिंह (22 वर्ष) – पिता: जितेंद्र सिंह, निवासी: हरैया गांव
रोमा सिंह (18 वर्ष) – पिता: विशिष्ट सिंह, निवासी: पगार, पांकी थाना क्षेत्र, पलामू
मीठी सिंह (15 वर्ष) – पिता: अभिषेक सिंह, निवासी: पूर्णाडीह, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सभी को निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों में गहरा शोक और आक्रोश देखा जा रहा है।
प्रशासन ने शुरू की जांच, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
किसलिए गईं थी तालाब, चल रही जांच
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चारों लड़कियां तालाब में नहाने गई थीं या कोई अन्य गतिविधि कर रही थीं, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सभी साथ में तालाब की ओर गई थीं, जहां गहराई और तैराकी न आने के कारण हादसा हो गया। प्रशासन से मदद की मांग ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और तालाब की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।