अलीगढ़: थाना गंगीरी क्षेत्र के बिलोना रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी गिरफ्तारी की है। यहां पुलिस ने करीब ढाई करोड़ रुपये के जाली नोटों के साथ चार युवकों को पकड़ा है। इसके अलावा, पुलिस ने इन युवकों के पास से अवैध असलहा और 6 किलो गांजा भी बरामद किया है। ये युवक देहली से जाली नोट लेकर आते थे और लोगों को लालच देकर उन्हें बेचते थे। आरोपियों ने 20 लाख रुपये के बदले 1 करोड़ रुपये के नकली नोट देने का दावा किया था।
जानकारी के मुताबिक, थाना गंगीरी क्षेत्र के बिलोना रोड पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान चार युवक पकड़े गए, जिनके पास से ढाई करोड़ रुपये के नकली नोट, अवैध असलहा और गांजा बरामद हुआ। यह सभी युवक पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल थे और पुलिस द्वारा इन पर निगाह रखी जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी दिल्ली से जाली नोट लेकर आते थे और फिर वीडियो कॉल के जरिए लोगों को उनके बदले अधिक मूल्य के नकली नोट देने का लालच देते थे। आरोपियों ने एक करोड़ रुपये के जाली नोट के बदले 20 लाख रुपये लेने का गोरखधंधा चला रखा था। जब पुलिस ने इनकी कार को रोकने की कोशिश की, तो ये आरोपी वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुकेश कुमार (कोडरा, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़), हसनैन (ककराला, थाना अल्हापुर, बदायूं), अतीक अहमद (मैसूर, कर्नाटक) और सलीम (ककराला, थाना अलापुर, बदायूं) हैं। पुलिस के मुताबिक, इन सभी पर अलीगढ़ के विभिन्न थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं।
क्षेत्राधिकारी छर्रा, महेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 6 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। इसके अलावा, आरोपियों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस गिरफ्तारी से पुलिस ने न केवल जाली नोटों के चलन पर कड़ी कार्रवाई की है, बल्कि नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध असलहा के खिलाफ भी बड़ा कदम उठाया है। इस पूरे मामले में पुलिस की सक्रियता ने यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

