Ranchi (Jharkhand): झारखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पेयजल और बिजली से जुड़ी दो प्रमुख योजनाओं का विस्तार करते हुए इन्हें निजी विद्युत आपूर्तिकर्ताओं के उपभोक्ताओं तक भी पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) जैसी निजी कंपनी से बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं को भी राज्य सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ और सीमित शुल्क पर पेयजल कनेक्शन की सुविधा मिल सकेगी। इस कदम से जमशेदपुर और आदित्यपुर के हजारों परिवारों को सीधे तौर पर फायदा होगा।
हजारों उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ
वर्तमान में, टाटा स्टील यूआईएसएल के बिजली उपभोक्ताओं की संख्या जमशेदपुर में लगभग 55 हजार और आदित्यपुर में 8 हजार से अधिक है। इनमें से 10 हजार से अधिक उपभोक्ता अब झारखंड सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के दायरे में आ जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली बिल में काफी राहत मिलेगी।
पेयजल कनेक्शन अब 7 हजार रुपये से अधिक महंगा नहीं
पेयजल कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क वसूली की समस्या पर सरकार ने गंभीरता दिखाई और एक विशेष विधानसभा समिति का गठन किया, जिसने विस्तृत अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि अब पेयजल कनेक्शन के लिए 7 हजार रुपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
विधायक सरयू राय की पहल लाई रंग
यह महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर लिया गया है। सरयू राय ने बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था कि जमशेदपुर की बस्तियों में रहने वाले लोगों से जल कनेक्शन के नाम पर अत्यधिक शुल्क वसूला जा रहा है और उन्हें राज्य सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
अब तक इस योजना का लाभ केवल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के उपभोक्ताओं को ही मिलता था। टाटा स्टील यूआईएसएल के शहर में 55 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जबकि आदित्यपुर में 8 हजार लोग टाटा के बिजली कनेक्शन का उपयोग करते हैं। सरकार के इस फैसले से इन सभी उपभोक्ताओं को अब सीधा लाभ मिलेगा। झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, जमशेदपुर और आदित्यपुर के निजी बिजली उपभोक्ताओं को भी मुफ्त बिजली और सस्ता पानी मिलेगा।