- लूट के पैसों से खरीदे नए कपड़े, सैलून में करवाया महंगे फेसियल व मसाज
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में हरिद्वार घूमने के लिए पैसे जुटाने के इरादे से दो दोस्तों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रुपयों के लिए उन्होंने एक ही दिन में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। इन लूट के रुपयों से उन्होंने नए कपड़े खरीदे और सैलून में जाकर चेहरे का सौंदर्यीकरण भी करवाया।
डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नौ चोरी और झपटे गए मोबाइल फोन, लूट के पैसों से खरीदे गए कपड़े, 5000 रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने एक स्कूल शिक्षक समेत कई लोगों को निशाना बनाया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक और अनीश के रूप में हुई है, जो दोनों बेरोजगार हैं। रितिक के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनका तीसरा साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
Read Also: आदर्श नगर में गोलीबारी; नाबालिग को लगी दो गोलियां, जांच में जुटी पुलिस