Home » मिर्जापुर के बबलू पंडित से लेकर साबरमती के समर तक, कैसा रहा विक्रांत मेसी के कॅरियर का ग्राफ

मिर्जापुर के बबलू पंडित से लेकर साबरमती के समर तक, कैसा रहा विक्रांत मेसी के कॅरियर का ग्राफ

7 फरवरी 2024 को उन्होंने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। विक्रांत ने अपने बेटे वरदान के नाम और उसकी डेट ऑफ बर्थ का टैटू भी बनवाया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्कः ‘If I cannot be the sun that shines upon the earth … I can still be a lamp and light up my street’ 12वीं फेल फिल्म का यह डायलॉग तो हम सभी को याद है। विक्रांत मेसी फिल्मी दुनिया के वही लैंप हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से चौतरफा रोशनी बिखेरी है। अब उनकी फिल्मी दुनिया से गुडबाय करने की खबर आई है।

आइए एक नजर डालते है, उनके अब तक के सफर पर…….

विक्रांत मेसी एक पॉपुलर एक्टर के साथ-साथ मॉडल भी हैं। 2004 में टेलीविजन से डेब्यू करने वाले विक्रांत ने ‘कहां हूं मैं’ नाम के टीवी प्रोग्राम से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘धर्मवीर, बालिका वधू, कुबूल है‘ आदि सीरियल में अभिनय किया। विक्रांत मेसी की पहली फिल्म सन 2013 में आई- जिसका नाम ‘लुटेरा’ थी, इस फिल्म में उन्होंने देवदास मुखर्जी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज में काम किया, जिनकी कहानियां और एक्टिंग लैंडमार्क बनीं।

क्रिश्चियन परिवार से रखते है ताल्लुक

3 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मे विक्रांत एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे एक साधारण फैमिली से थे, तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ। बचपन से ही डांस में दिलचस्पी रखने वाले विक्रांत अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग की ओर मुखातिब हुए।

बेटे के नाम का टैटू लिए घूमते है अपनी हाथों पर

विक्रांत मेसी ने अपनी शुरुआत से कक्षा 12वीं तक की स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट एंथोनी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के आरडी नेशनल कॉलेज आफ आर्ट एंड साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।
हाल ही में पिता बने विक्रांत मेसी की पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है और उनके बेटे का नाम- वरदान है। 14 फरवरी 2022 को विक्रांत और शीतल की शादी हुई थी। इसके बाद 7 फरवरी 2024 को उन्होंने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। विक्रांत ने अपने बेटे वरदान के नाम और उसकी डेट ऑफ बर्थ का टैटू भी बनवाया है।

हर जॉनर में फिट बैठते है विक्रांत

विक्रांत का फिल्मी जगत में एक सफल कॅरियर रहा है। उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय से पहचान हासिल की है। हर तरह की फिल्मों में बड़ी ही सरलता से फिट बैठ जाने वाले विक्रांत कई जॉनर की हिंदी फिल्मों, टेलीविजन सीरीज और वेब सीरीज में दिखाई दिए हैं।

एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद विक्रांत ने कई बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ काम किया। उनकी फिल्मों में दिल धड़कने दो, ए डेथ इन द गंज, छपाक, गैसलाइट, ब्लैकआउट, फॉरेंसिक, सेक्टर 36 और द साबरमती जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उन्होंने दमदार भूमिका निभाईं। उन्हें अपने अभिनय के लिए आलोचनात्मक प्रशंसा मिली और धीरे-धीरे उन्होंने एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में प्रतिष्ठा बनाई।

विक्रांत मेसी की डिजिटल में पकड़ बेहद मजबूत रही। मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज को कौन भूल सकता है। वैसे तो किसी भी सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से पता लगाना मुश्किल है, लेकिन खबरों के अनुसार, विक्रांत की कुल नेटवर्थ 1 मिलियन है।

2025 में आने वाली फिल्में
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जैसी दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और शायद यही दो उनकी आखिरी फिल्म हो।

Related Articles