धनबाद : दुर्गा पूजा शुरू होने के साथ ही भीड़ का फायदा उठाकर अपराध को अंजाम देनेवाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। इनकी नजर सबसे ज्यादा महिलाओं के आभूषण, मोबाइल और महंगे सामान पर होती है। ऐसे ही एक गिरोह के धनबाद में सक्रिय होने की सूचना मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरोह के पुरुष और महिला सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर बोकारो की पुलिस ने यह कार्रवाई की।
लिंडसे क्लब के पास कोलफील्ड होटल में ठहरे थे गिरोह के सदस्य
नवरात्र में लगनेवाले मेले, पंडाल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी, झपटमारी जैसे अपराधों को अंजाम देनेवाला यह गिरोह धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लिंडसे क्लब के पास स्थित कोलफील्ड होटल में ठहरा था। बोकारो पुलिस ने शुक्रवार को कोलफील्ड होटल में छापामारी कर छह महिला व एक पुरुष को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। मामला दुर्गा पूजा के दौरान मेला घूमने के लिए निकलने वाली महिलाओं की चेन छिनतई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया बैग
शुक्रवार को करीब दो बजे बोकारो पुलिस की टीम कोलफील्ड होटल पहुंची। उस समय एक पुरुष और सभी महिलाएं यहां कोलफील्ड होटल में ठहरी हुई थीं। होटल से ही इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। इनके पास कई बैग और अन्य सामान थे। पुलिस का कहना है कि दुर्गापूजा मेला घूमने आने वाली महिलाओं के गहने उड़ाने के लिए इस गिरोह के सदस्य यहां पहुंचे थे।
बोकारो में पकड़ा गया है एक गैंग
इसके पूर्व बोकारो में इसी तरह का एक गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्हीं से यह जानकारी मिली थी कि एक गैंग धनबाद में कोलफील्ड होटर में ठहरा हुआ है। उनकी योजना वहां अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की है। इसी सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस धनबाद पहुंची थी और यहां होटल में छापामारी की। पुरुष और महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस सभी को लेकर बोकारो लेकर चली गई।