Home » Begusarai News : एक ही परिवार के तीन भाई डूबे, दो की मौत, एक लापता

Begusarai News : एक ही परिवार के तीन भाई डूबे, दो की मौत, एक लापता

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेगुसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार को गंगा नदी में लोगों के डूबने की घटना सामने आई। मटिहानी थाना क्षेत्र के चक गंगा घाट पर नहाने के दौरान पांच किशोर डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन तीन बच्चे गहरे पानी में समा गए। इसमें दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अभी तक लापता है। घटना का दर्दनाक विवरणगांव के पांच किशोर अपने घर के बछड़े को नहलाने के लिए गंगा नदी में उतरे थे। इसी दौरान सुधीर यादव का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में अन्य बच्चे भी पानी में बहने लगे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन तीन बच्चे पानी में में समा गए। स्थानीय गोताखोर जुटे तलाश में स्थानीय तैराकों ने गंगा नदी से दो शव बरामद किए हैं, जिनमें सत्यम कुमार और सिकेश यादव के पुत्र दिलखुश यादव शामिल हैं। हालांकि, सुधीर यादव के दूसरे पुत्र अविनाश कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे ने यादव परिवार को गहरा आघात दे दिया है। मृतक बच्चे एक ही परिवार से थे और बालो यादव के पोते थे। सुधीर यादव के तीन पुत्रों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। वहीं, सिकेश यादव के चार पुत्रियों के बाद जन्मे इकलौते पुत्र की भी इस हादसे में जान चली गई। पूरे इलाके में गम का माहौल है।

मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, चर्चित चिकित्सक की मौत

रविवार दोपहर मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन कारों की भीषण टक्कर में बेगूसराय के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार ने ओवरटेकिंग करते हुए डॉक्टर की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से आ रही एक और कार दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गई।

डॉक्टर परिवार पर फिर टूटा दुख

डॉ. बालमुकुंद की पहली पत्नी डाक्टर अर्मिता की एक साल पहले कोविड से मौत हो गई थी। वहीं, 2017 में उनकी मां भी एक सड़क हादस में जान गंवा चुकी थीं। हाल ही में उन्होंने दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी से दो पुत्री और एक पुत्र है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

हादसे का live accident video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है। इस दुर्घटना में एयरबैग खुलने की वजह से उनके ड्राइवर की जान बच गई।

Read also – Jamshedpur Crime : मानगो बाजार में पूजा दुकान से 4.5 लाख रुपए नकद पार कर ले गए चोर

Related Articles