गया पुल में नए अंडरपास के निर्माण कार्य में होगी देरी
धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू होने से पहले रेलवे का ब्रेक लग लग गया है। रेलवे ने फिर से गया पुल चौड़ीकरण के लिए डिजाइन स्वीकृति के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी है। वहीं, एक महीने गुजरने के बाद भी रेलवे का गोदाम हटाया नहीं जा सका है। ऐसे में एक ओर डिजाइन का फिर से अप्रूवल करने और रेलवे का गोदाम नहीं हटना, बड़ी बाधा बन गई है। गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू करने वाली शीला कंस्ट्रक्शन कंपनी और पथ निर्माण विभाग ने फिलहाल सभी शुरुआती के काम रोक दिए हैं और फिर से रेलवे की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में धनबादवासियों को झटका लगा है। पथ निर्माण विभाग ने अगस्त के पहले सप्ताह से ही चौड़ीकरण काम शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन, अब इसमें लगभग एक से दो महीने की और देर हो सकती है। नियम अनुसार रेलवे का कोई भी प्रोजेक्ट यदि दो साल देरी हो जाती है, तो इसके लिए फिर से मुख्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है। गया पुल का डिजाइन का लगभग 2 वर्ष पूरा हो गया है। इसलिए रेलवे अधिकारियों ने मुख्यालय से अप्रूवल के लिए अनुमति मांगी है। बता दें की गया पुल चौड़ीकरण नहीं होने के कारण हर दिन राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। भारी जाम से लोगों का हाल-बेहाल है।
Dhanbad Road Construction Delay : 30 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का काम
गया पुल चौड़ीकरण का काम पर राज्य सरकार लगभग 30 करोड रुपए खर्च करेगी। पहले यह राशि लगभग 26 करोड रुपए थी। लेकिन चुनी गई शीला एजेंसी कंपनी ने राशि को 20 प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे झारखंड कैबिनेट में मंजूर कर लिया। लेकिन अब रेलवे के नियमों के कारण अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
Dhanbad Road Construction Delay : रेलवे गोदाम समेत हटाए जाएंगे कई मकान
चौड़ीकरण मार्ग पर रेलवे का गोदाम है। विभिन्न प्रकार के बिजली से संबंधित उपकरण और सामान का यह गोदाम काफी पुराना है। सर्वे में इस गोदाम को हटाने की बात कही गई थी। जुलाई में ही रेलवे की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन अभी तक संबंधित एजेंसी को कम आवंटित नहीं किया गया है। वहीं कई दुकान और मकान भी ध्वस्त कराए जाएंगे।
कोट
रेलवे ने दोबारा डिजाइन अप्रूवल के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी है। गोदाम भी अभी तक नहीं हटाया जा सका है। ऐसे में समय पर काम नहीं शुरू किया जा पा रहा है।
- मिथिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल विभाग, धनबाद