Home » Jamshedpur polling Booth : सभी मतदान केंद्रों की होगी जियो फेंसिंग

Jamshedpur polling Booth : सभी मतदान केंद्रों की होगी जियो फेंसिंग

Jamshedpur : जियो फेंसिंग कार्य को लेकर पूर्वी सिंहभूम में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित, 6 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि हुए शामिल

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में सभी मतदान केंद्रों की जियो फेंसिंग होगी। इसी के जरिए डिजिटली मतदान केंद्र पहचाने जाएंगे। इसके लिए बुधवार को साकची स्थित रवीन्द्र भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर एक दिवसीय हैंड ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के जियो फेंसिंग कार्य से संबंधित था, जिसमें बीएलओ सुपरवाइजर, अमीन, आवास समन्वयक और कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया। मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को जियो फेंसिंग की तकनीकी प्रक्रिया, नजरी नक्शा, की मैप, गूगल मैप और सीएडी विव की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नजरी नक्शा की परिभाषा, टर्निंग पॉइंट्स के निर्धारण, की मैप की उपयोगिता तथा सीएडी विव के जरिए मतदान केंद्र की भौगोलिक सीमा तय करने की विधि पर विशेष चर्चा हुई।

व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को 12 टीमों में विभाजित कर चार मतदान केंद्रों— टैगोर एकेडमी (केंद्र संख्या 170, 171) और विवेकानंद उच्च विद्यालय चेनाब रोड (केंद्र संख्या 172, 173)—पर फील्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया गया। इस कार्य की गुणवत्ता की जांच चार अलग-अलग करेक्शन टीमों द्वारा की गई।

इसके अलावा जियो फेंसिंग से जुड़ी गतिविधियों के लिए आगामी तिथि-वार कार्य योजना भी साझा की गई

  • 16 से 21 जून 2025: बीएलओ और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण
  • 23 से 28 जून 2025: नजरी नक्शा व की मैप तैयार करना, टर्निंग पॉइंट्स का संग्रह
  • 1 से 5 जुलाई 2025: एईआरओ/ईआरओ द्वारा जांच
  • 7 जुलाई 2025: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को डेटा और नक्शा प्रेषण
  • 14 से 19 जुलाई 2025: ईआरओ नेट पर अपडेट

Read Also: Jharkhand IAS Transfer : झारखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला, 56 को मिली नई पोस्टिंग

Related Articles