Home » Ghamaria Murder Case: गम्हरिया में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी व उसके पांच वर्षीय बेटे को मारी गोली

Ghamaria Murder Case: गम्हरिया में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी व उसके पांच वर्षीय बेटे को मारी गोली

by Rakesh Pandey
Ghamaria Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गम्हरिया/Ghamaria Murder Case: आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया के शांति नगर में शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे जमीन और स्क्रैप कारोबारी रॉकी कालिंदी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के समय राकी अपने पांच वर्षीय बेटे को घुमा रहा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बाप- बेटे को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।

Ghamaria Murder Case: पीठ में लगी है गोली

इस घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के मुताबिक रॉकी अपने 5 वर्षीय बेटे को घुमा रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और रॉकी को गोली मार दी। गोली उसके पीठ में लगी है जबकि इसके छर्रे से उसका 5 वर्षीय बेटा भी घायल हो गया।

Ghamaria Murder Case: स्क्रैप व जमीन कारोबार में चल रहा था विवाद

बताया जाता है कि रॉकी जमीन और स्क्रैप कारोबारी है और उसका अपने पार्टनर के साथ पिछले कुछ महीनो से विवाद चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि उसी के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि शांति नगर में भू-माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर वन विभाग के जमीन की अवैध रूप से खरीद- बिक्री का गोरख धंधा चल रहा है। वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है ऐसी बात नहीं है परंतु किन कारणों से मौन है यह समझ से परे है।

 

Read also:- आदित्यपुर में बोलेरो पिकअप वैन से तस्करी के 8 गोवंश बरामद, चालक फरार

Related Articles