Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड की इस सीट पर उपचुनाव की पूरी चुनावी रूपरेखा जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर मंगलवार को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर शुक्रवार को की जाएगी। इस दिन घाटशिला को नया विधायक मिल जाएगा। उपचुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर रविवार तक पूरी कर ली जाएगी।
यह उपचुनाव घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद कराया जा रहा है। उनके निधन से यह सीट रिक्त हो गई थी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर सोमवार को जारी की जाएगी। यह अधिसूचना पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी करेंगे। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर मंगलवार तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर बुधवार को होगी। जबकि 24 अक्टूबर शुक्रवार तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। आयोग ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
झारखंड की राजनीति में घाटशिला सीट आदिवासी बहुल और राजनीतिक रूप से अहम मानी जाती है। इस सीट से झामुमो से पूर्व विधायक रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन चुनाव लड़ेंगे। झामुमो से उनका टिकट पक्का माना जा रहा है। भाजपा से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल के चुनाव लड़ने की बात चल रही है। हालांकि, भाजपा से टिकट के कई दावेदार सामने आए हैं।
Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित