Home » The Photon Exclusive : Ghatshila By-election 2025 : भाजपा प्रत्याशी का एआई जेनरेटेड पोस्ट फेसबुक पर किया वायरल, एफआईआर दर्ज

The Photon Exclusive : Ghatshila By-election 2025 : भाजपा प्रत्याशी का एआई जेनरेटेड पोस्ट फेसबुक पर किया वायरल, एफआईआर दर्ज

सोशल सोशल मीडिया पर कई दिन से चल रहा था बीजेपी कैंडिडेट बाबूलाल सोरेन का आर्टिफिशियल जनित पोस्ट

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/घाटशिला : घाटशिला उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनित पोस्ट फेसबुक पर वायरल किया गया है। यह भ्रामक पोस्ट बड़े पैमाने पर फेसबुक पर वायरल है। इस मामले में जिला प्रशासन से शिकायत की गई है। जांच में पाया गया कि किसी ने जानबूझकर प्रत्याशी की छवि बिगाड़ने और उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए यह एआई जेनरेटेड पोस्ट वायरल किया है।

इस मामले में अज्ञात के खिलाफ घाटशिला थाने में प्राथमिक की दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इस मामले की शिकायत होने पर घाटशिला उपचुनाव में फ्लाइंग स्क्वायड टीम नंबर एक की मजिस्ट्रेट गालूडीह सिंचाई प्रमंडल की कनीय अभियंता किरण सोरेन ने घाटशिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन की धारा 66 सी, भारतीय दंड संहिता की धारा 300, 223, 356 (2) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी का पता लगाया जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है की सबसे पहले फेसबुक पर किसने पोस्ट डाली है। जिसने भी फेसबुक पर पोस्ट डाली है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को पत्र जारी कर कहा था कि उपचुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर अगर कोई आई जेनरेटेड भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयोग का निर्देश आने के बाद ही इस मामले में यह पहली शिकायत हुई और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बताया जा रहा है कि मामले में भाजपा के नेताओं की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।भाजपा नेताओं का आरोप है कि भ्रामक एआई जनित पोस्ट आईटी सेल ने तैयार कराया है।

Related Articles

Leave a Comment