RANCHI: स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में बेहतर रैंक हासिल करने के लक्ष्य के साथ रांची नगर निगम पूरी तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में निगम कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी विभागीय अधिकारी, सफाई निरीक्षक और संबंधित शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और वेस्ट सेग्रिगेशन को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा हुई।
टूल किट पर करें फोकस
अपर प्रशासक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टूलकिट के अनुरूप काम करते हुए हर कंपोनेंट पर फोकस करना होगा। उन्होंने टीम भावना, स्मार्ट वर्क और सख्त मॉनिटरिंग पर जोर दिया। सभी पदाधिकारियों को मल्टी-टास्किंग ढंग से काम करने के निर्देश दिए गए ताकि मिशन स्वच्छ रांची के हर पहलू में प्रगति हो सके। साथ ही बताया गया कि डोर-टू-डोर कलेक्शन, कचरा पृथक्करण, जन-जागरूकता, शौचालयों की स्वच्छता और फीडबैक के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। अपर प्रशासक ने निर्देश दिया कि गीला और सूखा कचरा स्रोत पर ही पृथक किया जाए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान सड़कों या नालियों में कूड़ा फेंकते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 और झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
3 होटलों पर फाइन
इसी क्रम में अपर प्रशासक ने स्टेशन रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच में कई प्रतिष्ठानों द्वारा सफाई नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई। ऐसे में द एलिमेंट होटल पर 5,000, खालसा रेस्टोरेंट पर 2,000 और होटल देवरी पर 2,000 का जुर्माना लगाया गया। अपर प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की कि वे गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। दो डस्टबिन का उपयोग करें और सड़कों पर कचरा न फेंकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रांची, सुंदर रांची का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएगा।

