जमशेदपुर : झारखंड के घाटशिला उप चुनाव में गुरुवार को काफी गहमा-गहमी रही। घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के पास झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थकों की मौजूदगी और उनके समर्थन में नारे से माहौल चुनावी जोश-खरोस से भरा रहा। दोपहर करीब 2:00 बजे झामुमो (JMM) प्रत्याशी सोमेश सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पार्टी नेताओं व समर्थकों के साथ घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। सीएम सोरेन व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महतो की मौजूदगी में उन्होंने पर्चा दाखिल किया। बाहर आने के सोमेश सोरेन ने अपने जीत सुनिश्चित बताई।

बाबूलाल सोरेन
वहीं बाबूलाल सोरेन भी समर्थकों के जुलूस के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व डिप्टी सीएम व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में उन्होंने पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल कर बाहर आने के बाद बाबूलाल सोरेन ने उपचुनाव में अपने जीत का दावा किया।
सोमेश सोरेन के पिता थे स्व. रामदास सोरेन
घाटशिला सीट स्थानीय झामुमो विधायक व राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई है। इस उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) मे स्व. रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है।