Home » Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला से JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन व BJP के बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन

Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला से JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन व BJP के बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन

Jharkhand Hindi News : झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रहे मौजूद

by Anand Mishra
Ghatshila By-Election 2025 nomination
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के घाटशिला उप चुनाव में गुरुवार को काफी गहमा-गहमी रही। घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के पास झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थकों की मौजूदगी और उनके समर्थन में नारे से माहौल चुनावी जोश-खरोस से भरा रहा। दोपहर करीब 2:00 बजे झामुमो (JMM) प्रत्याशी सोमेश सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पार्टी नेताओं व समर्थकों के साथ घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। सीएम सोरेन व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महतो की मौजूदगी में उन्होंने पर्चा दाखिल किया। बाहर आने के सोमेश सोरेन ने अपने जीत सुनिश्चित बताई।

बाबूलाल सोरेन

वहीं बाबूलाल सोरेन भी समर्थकों के जुलूस के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व डिप्टी सीएम व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में उन्होंने पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल कर बाहर आने के बाद बाबूलाल सोरेन ने उपचुनाव में अपने जीत का दावा किया।

सोमेश सोरेन के पिता थे स्व. रामदास सोरेन

घाटशिला सीट स्थानीय झामुमो विधायक व राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई है। इस उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) मे स्व. रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Read Also- Ghatshila By-election 2025 : खर्च निर्धारण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ DC ने किया मंथन, खाने की थाली का रेट 250 रुपए रखने का विरोध

Related Articles

Leave a Comment