Ghatshila (Jharkhand): घाटशिला अनुमंडल के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित NH-49 पर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक हंसते-खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पारुलिया पंचायत भवन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंतिम संस्कार में जाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, खेड़ुवा गांव निवासी बिरेन खिलाड़ी (45) अपनी पत्नी अन्नपूर्णा खिलाड़ी और 10 वर्षीय इकलौती बेटी अनुपमा खिलाड़ी के साथ बाइक से हल्दीपोखर जा रहे थे। वे अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में, तेज रफ्तार ट्रक (डब्ल्यूबी 33 एफ 3612) ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटी बच्ची अनुपमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
हादसे के बाद खेड़ुवा पंचायत की मुखिया सुलेखा सिंह ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बरिपदा रेफर कर दिया गया। परिवार का कहना है कि कक्षा पहली में पढ़ने वाली अनुपमा पढ़ाई में बहुत होशियार और सबकी लाडली थी। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।