घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आमचूड़ियां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 (NH 18) पर एक टाटा मालवाहक और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। वाहन के केबिन में फंसे रहने के कारण मालवाहक वाहन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कैसे हुई दुर्घटना?
जानकारी के अनुसार घटना के समय मालवाहक वाहन कोलकाता से रांची की दिशा में रसोईघर का फर्नीचर लेकर जा रहा था, जबकि कंटेनर कोलकाता से जमशेदपुर की तरफ आ रहा था। मालवाहक के मालिक संजय राय ने बताया कि हादसा तब हुआ जब खड़िया कालोनी के समीप नवकुंज परिसर में चल रहे नौ दिवसीय कीर्तन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फोरलेन को वन-वे कर दिया है। इस कारण कंटेनर व मालवाहक वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। इससे वाहन का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बिहार के समस्तीपुर का निवासी था मृतक
टक्कर के बाद मालवाहक का चालक सनोज कुमार केबिन में फंस गया। उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। मृतक सनोज कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना अंतर्गत ताराधवन गांव के निवासी थे। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
कंटेनर चालक फरार
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रशासन ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक सनोज कुमार के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।