Home » Ghulam Nabi: आजाद बोले 600 साल पहले कश्मीरी पंडितों ने इस्लाम अपनाया, भारतीय मुसलमान पहले हिंदू ही थे, मुगलों के आने के बाद कंवर्ट हुए

Ghulam Nabi: आजाद बोले 600 साल पहले कश्मीरी पंडितों ने इस्लाम अपनाया, भारतीय मुसलमान पहले हिंदू ही थे, मुगलों के आने के बाद कंवर्ट हुए

by Rakesh Pandey
GHULAM NABI AZAD, ISLAM , HINDU , CONVERSION
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : देश में हर दिन कोई न कोई नेता ऐसा बयान दे देता है, जिससे देश के राजनीतिक का पारा चढ़ जाता है। ऐसा ही एक बयान दिया है जम्मू एंड कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने। उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि भारत में अधिकतर लोग हिंदू से कंवर्ट हो कर मुसलमान बने हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर की ही बात करें यहां पहले सभी लोग हिंदू धर्म के थे। 600 वर्ष पहले तक कश्मीर में एक भी मुस्लिम नहीं थे। यहाँ रह रहे मुस्लिम सभी कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने है। जबकि ये पहले कश्मिरी पंडित थे। बातया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद का यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के चिरल्ला गांव में एक सरकारी स्कूल में 9 अगस्त का है। जब उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीरी मुसलमानों को कश्मीरी पंडितों से इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और यहां इस्लाम से पहले हिंदू धर्म था। वहीं उनके इस बयान के बाद कई कट्टरपंथी उन्हें निशाना बना रहे हैं जबकि कुछ लोग सही बोलने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आजाद ने कहा इस्लाम सिर्फ 1500 पुराना धर्म:

गुलाम नबी आजाद कहा कि पूरे विश्व में इस्लाम 1500 साल पहले आया। इससे पहले से हिंदू धर्म है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले अधिकांश हिंदू धर्म के ही है। वे आगे अपने वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि देश में पहले सभी हिंदू धर्म के थे, लेकिन मुगलों के भारत आगमन के बाद इस्लाम धर्म ज्यादा बढ़ा। वास्तविक तौर पर मुगल सेना अपने साथ कुछ ही बाहरी मुस्लिम को लेकर भारत आयी थी। उन्होंने बताया मुगल सेना में लगभग 10 से 20 ही बाहरी मुसलमान थे। हालांकि मुगलों के काल में काफी संख्या में हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने।

सभी लोग हिंदू धर्म में पैदा हुए थे: आजाद

गुलाब नबी आजाद ने बताया कि बीजेपी के किसी लीडर ने बताया कि कोई बार से आए हैं कोई अंदर से आए हैं। मैंने कहा कि अंदर-बाहर से कोई नहीं आया। सब हिदूं धर्म में पैदा हुए। कश्मीरी पंडितों ने इस्लाम कबूल कर लिया, इसलिए मैंने कहा कि सभी लोग हिंदू धर्म में पैदा हुए थे। हमारे हिंदू भाई मरते हैं तो उन्हें जलाया जाता हैं। उसके बाद अवशेष दरिया में डाल देते हैं, जो जल निकायों में चली जाती है। उस पानी का उपयोग सिंचाई में भी किया जाता है और वह फिर से हम फसलों के रूप में उपयोग करते हैं। उसे पी भी जाते हैं।

जानिए कौन हैं गुलाम नबी आजाद:

गुलाम नबी आजाद जम्मू एंड कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री होने के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ अपनी नई पार्टी बना ली है। जिसका नाम डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी है।

READ ALSO :  पाकिस्तान ने इतिहास से सबक नहीं सीखा, आज उसकी दुर्गति किसी से छिपी नहीं है, देश के विभाजन का निर्णय एक त्रासदीपूर्ण फैसला था: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Ghulam Nabi ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की:

पूर्व कांग्रेस नेता Ghulam Nabi आजाद ने लोगों से देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने थोड़े से फायदे के लिए किसी को भी धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि वे धर्म के नाम पर वोट न करे। उन्होंने कहा कि जो कमजोर होते है, वहीं धर्म के नाम पर वोट मांगते है। उन्होंने कहा कि जिसमें काबिलियत की कमी होती है, वहीं गिरी हुई राजनीति कर लोगों को लड़ाते है।

Related Articles