Home » गिरीडीह: माइका खदान धंसने से 3 लोगों के दबने की आशंका, मौत की पुष्टि नहीं

गिरीडीह: माइका खदान धंसने से 3 लोगों के दबने की आशंका, मौत की पुष्टि नहीं

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरीडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र में स्थित एक अवैध माइका खदान की चाल धंसने से तीन से चार लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है, जिसके बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि अभी तक अधिकारी नहीं कर पाए हैं।

सूत्रों के अनुसार, गिरीडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के तराई गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से संचालित इस माइका खदान में चाल धंसने से मजदूर दब गए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और अधिकारियों द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है।

गिरिडीह और कोडरमा जिलों की सीमा पर स्थित डगरनवा जंगल में यह दुर्घटना घटी है, लेकिन घटना स्थल की सही लोकेशन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, डगरनवा क्षेत्र को कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है, जबकि अन्य रिपोर्ट्स में इसे गावां क्षेत्र के अंतर्गत बताया जा रहा है।

इस संबंध में गिरीडीह के खोरीमहुआ एसडीपीओ, राजेन्द्र प्रसाद ने मीडिया से कहा, “हमारे पास इस घटना में किसी की मौत की जानकारी नहीं है। खदान के चाल धंसने से किसी के दबने की खबर मिली है, लेकिन हम अभी जांच कर रहे हैं।”

वहीं, गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने भी इस घटना की जानकारी मिलने से इनकार किया और कहा, “हमें ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। घटना स्थल को लेकर असमंजस है, क्योंकि घटना स्थल कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में स्थित बताया जा रहा है।”

कोडरमा जिले के नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण ने भी इस घटना से इनकार करते हुए कहा, “डगरनवा इलाके में इस प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है, और वहां कोई माइका खदान भी संचालित नहीं हो रही है।”

माइका खदानों का अवैध संचालन अक्सर स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है। ऐसे खदानों में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन और मजदूरों की जान जोखिम में डालना आम है। प्रशासन ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच का आश्वासन दिया है, और प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी है।

Read Also: Jamshedpur : नशे में धुत युवक ने पटमदा के लावा गांव में मचाया उत्पात, दो घंटे तक परेशान रहे ग्रामीण

Related Articles