गिरिडीह (झारखंड): जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी सुदीप कपिसवे ने रविवार की अहले सुबह आत्महत्या कर ली। उन्होंने आईएमएस रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में फांसी लगाई। पुलिस के अनुसार घटना रविवार की सुबह की है।
Giridih businessman suicide News : व्हाट्सएप मैसेज से मिली जानकारी
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले सुदीप ने अपने एक करीबी मित्र को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा था, जिसमें खुदकुशी का संकेत दिया गया था। मित्र ने तत्काल यह सूचना व्यवसायी के रिश्तेदारों को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कोलकाता से लौटे थे अकेले
परिजनों के मुताबिक, मृतक व्यवसायी का बेटा कोलकाता में पढ़ाई कर रहा है। सुदीप 22 जुलाई को पत्नी को बेटे के पास कोलकाता छोड़कर आए थे और खुद गिरिडीह लौट आए थे। रविवार सुबह अचानक उनकी आत्महत्या की खबर मिली।
Giridih businessman suicide News : कमरे से दो सुसाइड नोट बरामद
पुलिस जांच में फ्लैट के कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं।
पहला नोट: इसमें सुदीप ने एक धार्मिक संस्था और “साहेब जी” का जिक्र करते हुए अपनी आस्था और व्यथा लिखी है। इसमें एक जमीन और फैक्ट्री का जिक्र है। उन्होंने लिखा है कि पार्टनर के कारण उन्हें नुकसान हुआ और उन्होंने उम्मीद जताई कि साहेब जी उनके परिवार का अधिकार दिलाएंगे। यह पत्र 26 जुलाई की तारीख का है।
दूसरा नोट: यह किसी विनय के नाम लिखा गया है, जिसमें फैक्ट्री के फायदे-नुकसान, जमीन की हिस्सेदारी और उधारी का जिक्र है। सुदीप ने लिखा कि मेरे मरने के बाद जरा सा भी इंसानियत होगी तो मेरे हिस्से की जमीन प्रीति को अवश्य दे दीजिएगा।
पुलिस जांच में जुटी
नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि व्यवसायी सुदीप कपिसवे ने आत्महत्या की है। कमरे से सुसाइड नोट मिले हैं, जिनमें जमीन, आर्थिक समस्या और पार्टनरशिप विवाद का जिक्र है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Read Also- Chaibasa News : सोनुवा में मारे गए नक्सली सहित 3 केस पर CID जांच शुरू