गिरिडीह : Giridih CBI Raids : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) से जुड़े ठेकेदारों के घर, गोदाम समेत कई स्थानों पर बुधवार की सुबह-सुबह दबिश दी। पुलिस की इस छापेमारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही। बताया जा रहा है कि गिरिडीह नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में जांच चल रही है। वहीं छापेमारी के पीछे अनाज घोटाले से तार जुड़े होने की भी चर्चा चल रही है।
Giridih CBI Raids : अनाज आपूर्ति के कागजात व मशीनें जब्त
सीबीआई की ओर से एक साथ कई ठिकानों की गई छापेमारी में अनाज आपूर्ति से जुड़े कागजात व मशीनें जब्त की गई हैं। अभी सीबीआई कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम ने सभी पीजी गोदाम के अलावा ठेकेदारों के घर व ठिकानों पर धावा बोला।
Giridih CBI Raids : टीम ने खंगाला रामजी पांडेय का घर
बुधवार की सुबह लगभग सात बजे सीबीआई गिरिडीह पहुंची थी। एक टीम शास्त्रीनगर स्थित रामजी पांडेय के घर पहुंची। टीम के सदस्यों ने रामजी पांडेय के पूरे घर को खंगाल डाला। इस कार्रवाई के दौरान घर में मौजूद सभी सदस्यों को रोके रखा गया। जांच-पड़ताल करने के बाद पूछताछ शुरू की गई। सुरक्षा के मद्देनजर छापेमारी वाले ठिकानों के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है।
Giridih CBI Raids : चर्चा में रहा है रामजी पांडेय का नाम
गिरिडीह इलाके में रामजी पांडेय काफी चर्चित नाम है। सरिया में उनका अनाज गोदाम है। अनाज का बड़ा घोटाला भी गिरिडीह में हुआ था। बताया जाता है कि यहां से हजारों टन अनाज भी गायब हो गए थे। इस मामले में स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक जांच भी की जा चुकी है। इसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी की ओर से जांच शुरू की गई है।
Giridih CBI Raids : एक अन्य ठेकेदार के ठिकानों पर भी चल रही जांच
वहीं, सूत्रों के मुताबिक एक अन्य ठेकेदार संजय शर्मा के ठिकाने पर भी जांच चल रही है। हालांकि सीबीआई टीम में शामिल अधिकारी फिलहाल इस कार्रवाई के संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं। दोनों ठेकेदारों के ठिकानों पर किसी को न अंदर से बाहर न बाहर से अंदर जाने दिया जा रहा है। इन ठिकानों के आसपास काफी सख्त पहरा है। चौकसी बरती जा रही है।