गिरिडीह: जिले में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांडेय और अहिल्यापुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना और प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए मिली जानकारी के आधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड में छापेमारी की। इस दौरान दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
Giridih Cyber Crime : छापेमारी में बरामद हुए मोबाइल, ठगी के लिए करते थे फर्जी कॉल और लिंक का इस्तेमाल
गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान मुकेश मंडल के रूप में की गई है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने इनके पास से पांच से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी खुद को बैंक अधिकारी, पेटीएम प्रतिनिधि या बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों को फर्जी कॉल करते थे। इसके बाद वे लिंक भेजकर व्यक्तिगत जानकारी जुटाते थे और पीड़ितों के खातों से पैसे निकाल लेते थे।
Giridih Cyber Crime : लाखों रुपये की ठगी का हुआ खुलासा, फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन साइबर अपराधियों ने अब तक लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। छापेमारी के दौरान एक आरोपी छत से कूदकर खेत की ओर भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
साइबर अपराध पर गिरिडीह पुलिस की सख्त कार्रवाई
गिरिडीह पुलिस की यह कार्रवाई जिले में सक्रिय साइबर ठगों के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अज्ञात नंबर से आने वाले किसी भी कॉल या लिंक से सतर्क रहें और किसी भी वित्तीय जानकारी को साझा करने से बचें। यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत स्थानीय थाना या साइबर सेल को सूचित करें।
Read Also- RANCHI NEWS: साइबर ठगी और ऑनलाइन जुआ से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार