Home » Dumri Block Office accident : गिरिडीह में पंचायत सेवक की मौत, डुमरी BDO सहित चार पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप

Dumri Block Office accident : गिरिडीह में पंचायत सेवक की मौत, डुमरी BDO सहित चार पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप

by Rakesh Pandey
Sukhlal-Mahato-suicide-case.j
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में कीटनाशक खाने वाले पंचायत सेवक सुखलाल महतो की रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले पंचायत सेवक ने डुमरी BDO सहित चार लोगों पर मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था।

क्या है पूरा मामला

मूल रूप से कुलगो गांव के निवासी और बलथरिया पंचायत के पंचायत सेवक सुखलाल महतो ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया, फिर पीएमसीएच और बाद में रिम्स, रांची रेफर किया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर छोड़ा सुसाइड नोट

सुखलाल महतो ने मृत्यु से पूर्व सोशल मीडिया पर डुमरी विधायक के नाम एक पत्र साझा किया था, जिसमें उसने डुमरी BDO, बलथरिया पंचायत के मुखिया पति, पीएमएवाई के BC और रोजगार सेवक पर लगातार मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था। उसने लिखा कि उसे जान-बूझकर परेशान किया गया और काम के दौरान अपमानित किया गया।

सरकार ने लिया गंभीरता से, जांच कमेटी गठित

घटना को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह के जिलाधिकारी रामनिवास यादव ने मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

जांच कमेटी में शामिल हैं…

अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ

एसडीएम (सरिया-बगोदर) संतोष कुमार गुप्ता

डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह

डॉ. रवि महर्षि

कमेटी ने डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की है, जिसमें BDO से भी विस्तृत बयान लिया गया है।

विधायक और सांसद ने की कार्रवाई की मांग

डुमरी के विधायक जयराम महतो ने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह को पत्र लिखकर मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मृतक पंचायत सेवक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई और उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने को दंडाधिकारी तैनात

सुखलाल महतो की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए डुमरी एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सात स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है, ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।

आधिकारिक बयान

एसडीपीओ सुमित कुमार राजावत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत सेवक की मौत हो गई है। इस मामले में प्रशासन जांच कर रहा है और पुलिस भी विभिन्न पहलुओं की छानबीन में जुटी है।

Read Also- Amethi Road Accident : अमेठी में भीषण सड़क हादसा : एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 1 घायल

Related Articles