- चापाकल और नल जल योजना की गड़बड़ियों पर फूटा सदस्यों का गुस्सा
Giridih (Jharkhand): गिरिडीह जिला परिषद के सभागार में बुधवार को करीब पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद जिप सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। हालांकि, यह बैठक शांत रहने की बजाय हंगामेदार रही। बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्यों ने इलाके में चापाकलों की स्थापना और नल जल योजना में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर जमकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान जिला परिषद के उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने सदस्यों को शांत करने और उनकी शिकायतों का जवाब देने की कोशिश की। लेकिन, उपाध्यक्ष का जवाब सदस्यों को और भी नागवार गुजरा, जिसके बाद कई सदस्य बैठक का बहिष्कार करने पर अड़ गए।
उप विकास आयुक्त ने संभाला मोर्चा, मीडिया को किया गया बाहर
बात बढ़ती देख उप विकास आयुक्त सह सचिव स्मृता कुमारी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा। हालांकि, सदस्य इस पर तत्काल और ठोस जवाब की मांग कर रहे थे, खासकर चापाकलों की स्थिति को लेकर वे स्पष्ट जानकारी चाहते थे।
बैठक के दौरान, वहां मौजूद मीडियाकर्मी खबरों को कवर कर रहे थे, लेकिन उप विकास आयुक्त को यह रास नहीं आया। उन्होंने मीडिया कर्मियों को तत्काल बैठक कक्ष से बाहर जाने का आदेश दे दिया। इसके साथ ही, उन्होंने बैठक कक्ष का दरवाजा भी बंद करवा दिया, जिसके बाद बंद कमरे में ही आगे की बैठक हुई। इस घटना से मीडिया कर्मियों में भी नाराजगी देखी गई।