Home » Godda Murder : गोड्डा में युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास, विरोध में सड़क जाम

Godda Murder : गोड्डा में युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास, विरोध में सड़क जाम

by The Photon News Desk
godda murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : गोड्डा शहर से सटी कझिया नदी के कंहवारा पुल के समीप एक युवक की हत्या (Godda Murder) कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। बुधवार की तड़के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया। युवक की पहचान अरुण साह के 18 वर्षीय पुत्र रोहित साह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या संभवतः पत्थर से कुचल कर की गई है। हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। रोहित मंगलवार से ही लापता था। सूचना के साथ ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Godda Murder

कंहवारा गांव के सैकड़ों युवक अक्रोशित होकर शहर के हटिया चौक को जाम कर दिया। एनएच 133 में जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी भीड़ लग गई। सुबह स्कूल कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी इससे काफी परेशानी हुई। बाद में पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत कराया। इस दौरान एक घंटे तक मेन रोड में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने भीड़ को विश्वास दिलाया कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर (Godda Murder) सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया। इधर दुमका से स्वान दस्ता मंगा लिया गया और घटनास्थल पर खोजी कुत्ते को लगाया गया।

Godda Murder : गोड्डा में युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास

आशंका जताई जा रही है कि कहीं से हत्या (Godda Murder) कर शव को कझिया नदी के कंहवारा पुल के निकट लाकर हत्यारों ने शव को जलाने का प्रयास किया है। नगर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि युवक शहर के एक हार्ड वेयर प्रतिष्ठान में काम करता था।

Godda Murder

उसके स्वजनों की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है। पूरा परिवार एक कच्चे मकान में रहता है। हत्या (Godda Murder) के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल के नशेड़ियों का अड्डा भी लगता है। यहां प्रेमी युगल भी मौज तफरी के लिए जुटते हैं, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस का अनुसंधान चल रहा है।

 

 

 

 

 

 

READ ALSO : NAXALI IED: झारखंड में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फिर फेरा पानी, तीन आइईडी किये बरामद

Related Articles