नई दिल्ली : सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती अनिश्चितता, वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता और निवेशकों के गोल्ड में रुझान ने सोने की चमक को और भी तेज कर दिया है। नतीजा यह है कि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम पहली बार ₹93,000 के पार पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
MCX पर सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 जून 2025 की एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार 7 अप्रैल को सोने का भाव 86,928 प्रति 10 ग्राम था। लेकिन सप्ताह के अंत तक, शुक्रवार 11 अप्रैल को यह ₹93,940 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यानी महज 5 दिन में ₹7,012 की बढ़त दर्ज की गई।
घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बरकरार
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, घरेलू बाजार में भी गोल्ड की कीमत में तेज उछाल देखने को मिला है।
7 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट सोने का रेट 89,085 प्रति 10 ग्राम था।
11 अप्रैल 2025 को यह बढ़कर 93,350 प्रति 10 ग्राम हो गया।
इस तरह घरेलू स्तर पर 4,265 प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है।
वैश्विक बाजार की उठापटक का असर
दुनिया भर में ट्रंप टैरिफ और नए ट्रेड वॉर की आशंका के कारण आर्थिक अस्थिरता बढ़ गई है। निवेशक शेयर बाजार जैसी अस्थिर संपत्तियों से निकलकर सुरक्षित निवेश विकल्पों जैसे सोना की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोने की मांग और कीमत में तेजी आई है।
ऐसे करें गोल्ड-प्राइस चेक
आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी रोज़ाना सोने और चांदी की कीमत जान सकते हैं।
मिस्ड कॉल नंबर: 8955664433
इसके अलावा, ibjarates.com पर भी लेटेस्ट रेट उपलब्ध हैं।
गोल्ड की शुद्धता की ऐसे करें जांच
सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्क का ध्यान रखें:
कैरेट हॉलमार्क नंबर
24K 999
23K 958
22K 916
21K 875
18K 750