Home » Bihar orchestra News : गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा पर सख्त बैन, डांसरों को 24 घंटे में जिला छोड़ने का आदेश

Bihar orchestra News : गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा पर सख्त बैन, डांसरों को 24 घंटे में जिला छोड़ने का आदेश

by Rakesh Pandey
bihar dancer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में अश्लीलता, हर्ष फायरिंग और हालिया आपराधिक घटनाओं को देखते हुए गोपालगंज पुलिस प्रशासन ने ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्यों से आई महिला डांसरों को 24 घंटे के भीतर जिला छोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने की ऑर्केस्ट्रा संचालकों के साथ बैठक, भरवाया बांड

एसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर सोमवार को जिले के सभी थानों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों और नर्तकियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान पुलिस ने सभी संचालकों से शपथपत्र (बांड) भरवाया और स्पष्ट किया कि जिले में अब किसी भी तरह का ऑर्केस्ट्रा शो नहीं किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार चिह्नित ऑर्केस्ट्रा समूहों द्वारा लगातार समाज में अश्लीलता फैलाने और हर्ष फायरिंग को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनज़र यह सख्त कार्रवाई की गई है।

दूल्हे के अपहरण के बाद लिया गया कड़ा फैसला

इस प्रतिबंध के पीछे दो बड़ी घटनाएं मुख्य कारण बनीं। 23 मई की रात साधु चौक के पास एक शादी समारोह में डांस के दौरान झगड़ा हुआ, जिसके बाद ऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया। यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में चर्चा का विषय बन गई।

माही मनीषा ऑर्केस्ट्रा में भी हुआ था हमला

इससे पहले जिले के मानिकपुर स्थित माही मनीषा ऑर्केस्ट्रा में विवाद हुआ था, जहां कलाकार माही मनीषा और उसके बॉडीगार्ड पर हमला किया गया था। इन घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।

पुलिस को क्यों उठाना पड़ा यह कदम

पुलिस का मानना है कि ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों की आड़ में कई बार अश्लीलता, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, हथियारों का प्रदर्शन और आपत्तिजनक गानों का प्रसार किया जा रहा है। इन गतिविधियों से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, जिस वजह से ऑर्केस्ट्रा पर बैन लगाया गया है।

Read Also- Jharkhand News : तीन वर्ष बाद भी नहीं बनी बोकारो थर्मल में एसटीपी, विधायक सरयू राय ने लगाया लापरवाही का आरोप

Related Articles