गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में देवर-भाभी के अवैध संबंधों ने एक निर्दोष की जान ले ली। बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह टोला कटहरी बारी गांव में देवर के साथ प्रेम संबंध में लिप्त पत्नी ने अपने पति ध्रुव कुमार की तलवार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी किरण देवी और उसके प्रेमी विकेश कुमार (देवर) को सिर्फ 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
दो साल से चल रहा था संबंध, कई बार दी गई थी चेतावनी
मृतक के पिता रामू प्रसाद ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बहू किरण देवी और भतीजा विकेश कुमार के बीच दो साल से अवैध संबंध चल रहा था। कई बार उन्हें समझाया गया, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी। इसी कारण उन्होंने साजिश के तहत हत्या कर दी।
दो दिन पूर्व ही घर आया था ध्रुव कुमार
बताया जाता है कि मृतक ध्रुव कुमार पंजाब में रहकर नौकरी करता था और दो दिन पूर्व ही अपने घर आया था। इसी दौरान शनिवार की रात घर में सो रहे ध्रुव कुमार की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई।
पूरे मामले पर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में परिजनों के सूचना और अन्य तकनीकी सहायता से हत्या के दो आरोपियों को महज 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक ध्रुव कुमार की पत्नी किरण देवी का अपने ही चचेरे देवर से लव-अफेयर था। दोनों में करीब दो साल से अवैध संबंध थे। पति के आने के बाद इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
Read Also- Jharkhand Elephant attack : हाथियों का नहीं थम रहा आतंक, पटक-पटक कर महिला को मार डाला