गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे, जो पूर्वांचल को प्रगति की नई रफ्तार देगा। यह 91.35 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेसवे आजमगढ़ के सलारपुर से शुरू होकर गोरखपुर के जैतपुर तक फैला है और इसे भविष्य में सिक्स लेन में बदला जा सकता है।
यात्रा और कनेक्टिविटी को मिलेगा बड़ा लाभ
गोरखपुर से लखनऊ तक की दूरी अब सिर्फ 3.5 घंटे में तय होगी। स्थानीय यात्रा (उरुवा, बेलघाट आदि) अब मात्र 20-25 मिनट में संभव। दिल्ली, आगरा, लखनऊ तक हाई-स्पीड कनेक्टिविटी से पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शेड्यूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह आजमगढ़ के सलारपुर में लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर एक्सप्रेसवे से यात्रा करते हुए गोरखपुर पहुंचेंगे। वहां कम्हरियाघाट पुल पर निरीक्षण के बाद भगवानपुर टोल प्लाजा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाएंगे और हरिशंकरी का पौधरोपण कर पर्यावरणीय संदेश भी देंगे।
एक्सप्रेसवे की फोटो गैलरी और निर्माण टीम से संवाद
मुख्यमंत्री दोनों लोकार्पण स्थलों पर यूपीडा द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी का अवलोकन करेंगे और निर्माण टीम के साथ तस्वीरें खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
विकास की असीम संभावनाओं को प्रशस्त करने वाले मार्ग के रूप में तैयार किए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में पड़ने वाला पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे फोरलेन में निर्मित है और इसे भविष्य में सिक्सलेन तक विस्तारित किया जा सकता।
एक्सप्रेसवे की इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) तथा फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है।