Home » Gorakhpur University : डीडीयू में प्रमाण पत्र सत्यापन की तिथि 8 अगस्त तक बढ़ी, BA समेत सभी कोर्सेस के छात्रों को राहत

Gorakhpur University : डीडीयू में प्रमाण पत्र सत्यापन की तिथि 8 अगस्त तक बढ़ी, BA समेत सभी कोर्सेस के छात्रों को राहत

Gorakhpur University : प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि बीए के अलावा सभी कोर्सेस के लिए भी प्रमाण पत्र सत्यापन की डेडलाइन 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

by Anurag Ranjan
DDU Gorakhpur University to start odd semester classes from July 16, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अब सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रमाण पत्र सत्यापन की अंतिम तिथि 8 अगस्त कर दी गई है। पहले यह सुविधा केवल बीए पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए थी, लेकिन अब यह छूट अन्य कोर्सेज के अभ्यर्थियों को भी मिल गई है।

BA पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए जारी है सत्यापन प्रक्रिया

बीए में प्रथम चरण की काउंसलिंग में चयनित छात्रों का प्रमाण पत्र सत्यापन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में छात्र दीक्षा भवन में उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में शामिल हुए। यह प्रक्रिया अब 8 अगस्त तक रोजाना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

Gorakhpur University : अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को भी मिला अतिरिक्त समय

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि बीए के अलावा सभी कोर्सेस के लिए भी प्रमाण पत्र सत्यापन की डेडलाइन 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने पहले यह प्रक्रिया पूरी नहीं की, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

द्वितीय चरण की काउंसलिंग में शामिल होने का भी है मौका

उन्होंने यह भी बताया कि द्वितीय चरण की काउंसलिंग में चॉइस लॉक करने की अंतिम तिथि भी 8 अगस्त ही है। ऐसे छात्र जो प्रथम चरण में शामिल नहीं हो सके या उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई, वे अब द्वितीय चरण में भाग ले सकते हैं।

Gorakhpur University : सीधे प्रवेश वाले पाठ्यक्रमों के लिए पोर्टल 10 अगस्त तक खुला

साथ ही, जो अभ्यर्थी डायरेक्ट एडमिशन वाले कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए पोर्टल 10 अगस्त तक खुला रहेगा। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read Also: Ranchi News : सहायक आचार्य पद के लिए सफल 129 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग रांची में 8 अगस्त को

Related Articles

Leave a Comment