गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में 4 दिसंबर को होने वाली ऑड सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को इस बदलाव की सूचना दे दी है।
सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा
सोमवार को ऑड सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अनुसार, पहली पाली में 1610 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 405 छात्र और 1205 छात्राएं शामिल थीं। दूसरी पाली में 2545 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 574 छात्र और 1971 छात्राएं रहीं।
28 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
परीक्षा के कुल 4155 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 28 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें 10 छात्र और 18 छात्राएं शामिल थीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक रही। 3176 छात्राओं की तुलना में छात्रों की संख्या केवल 979 रही।
कुलपति ने किया निरीक्षण, छात्रों में भरा उत्साह
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कला संकाय भवन में संचालित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों से संवाद किया और उन्हें धैर्यपूर्वक प्रश्न हल करने की सलाह दी। कुलपति ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की सराहना की।
टूटे डेस्क और पेयजल समस्या की छात्रों ने की शिकायत
निरीक्षण के दौरान छात्रों ने कुलपति के सामने टूटे डेस्क और पेयजल की समस्या को उठाया। इसके अलावा शौचालय की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। कुलपति ने समस्याओं को जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया।
4 दिसंबर की परीक्षा अब 8 को
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को 8 दिसंबर 2024 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह कदम छात्रों और परीक्षा केंद्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।