Home » Bihar Incident During Wedding : शादी के दौरान दूल्हे की तबीयत बिगड़ी, बारात को बनाया बंधक

Bihar Incident During Wedding : शादी के दौरान दूल्हे की तबीयत बिगड़ी, बारात को बनाया बंधक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में रविवार को एक शादी के दौरान अजीबो-गरीब घटनाक्रम सामने आया। जहां एक ओर दूल्हा शादी के गहनों और रस्मों में व्यस्त था, वहीं दूसरी ओर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जैसे ही दूल्हे राहुल की तबीयत खराब हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा, लड़की पक्ष के लोगों ने इस पर ऐतराज जताते हुए पूरे बारात को बंधक बना लिया।

दूल्हे के बीमार होने के बाद लड़की पक्ष की नाराजगी

जीतना थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर तिवारी टोला निवासी रामएकबाल प्रसाद यादव के बेटे राहुल की बारात रविवार को मोहद्दीपुर गांव पहुंची, जहां उसकी शादी नरेश प्रसाद यादव की बेटी से तय थी। शादी में जयमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी, लेकिन जैसे ही सिंदूरदान की बारी आई, दूल्हे राहुल की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इस घटना से नाराज लड़की पक्ष ने अपनी बेटी की शादी एक बीमार लड़के से न करने की बात करते हुए पूरी बारात को बंधक बना लिया।

लड़की पक्ष की मांग और रातभर की बहस

लड़की पक्ष के लोग इस घटना को लेकर नाराज थे और उन्होंने शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग की। रातभर दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रही। कई लोग मामले का हल निकालने के लिए समझौते की कोशिशें करते रहे, लेकिन सोमवार सुबह तक कोई समाधान नहीं निकल सका।

सुलह की कोशिशें और पुलिस का हस्तक्षेप

इस घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की। वहीं, चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Read Also- Himani Narwal News : पकड़ा गया हिमानी का हत्यारा, बदल गई पूरी कहानी, तो इस वजह से हुई थी हत्या…

Related Articles