Home » ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अधिसूचना जारी

ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अधिसूचना जारी

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए

by Anurag Ranjan
झारखंड में पति-पत्नी गैंग का खुलासा, इस तरह लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारत के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। वे निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित नए कानून के तहत इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस बैठक में नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पर विचार किया गया। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

ऐसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन

नए मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन अब एक नए विधायी प्रक्रिया के तहत होता है। पहले सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को इस पद पर पदोन्नत किया जाता था, लेकिन अब एक खोज समिति पांच सचिव स्तर के अधिकारियों के नामों को शॉर्टलिस्ट करती है। फिर पीएम, लोकसभा में नेता विपक्ष और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक कैबिनेट मंत्री मिलकर एक नाम पर मंजूरी देते हैं, जिसके बाद राष्ट्रपति इस नियुक्ति को स्वीकृति देती हैं।

Related Articles