गुमला : गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में साधु के वेश बनाकर घूमने और भोले-भाले ग्रामीणों को अपने विश्वास में लेकर ठगी करने के मामले में पूसो थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तीन नकली साधु को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वाले नकली साधुओं ने अपना नाम अरुण योगी , मो.फारुक, सफरुद्दीन सभी टिरिया थाना देहात कोतवानी जिला गोंडा उतर प्रदेश बताया है। गिरफ्तार नकली साधुओं कें पास से ठगी किए गए पांच हजार रुपये, रेडमी कंपनी का एक टच मोबाइल, दो सैमसंग व एक जियो कंपनी का कीपैड मोबाइल और दो सारंगी बरामद किया है।
भादवि की धारा 419,420, 34 के तहत पांच नवंबर 23 को पूसो थाना में कांड संख्या 35- 2023 दर्ज किया गया और तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूसो थाना क्षेत्र के कुलकुपी महुआटोली में तीनों फर्जी साधुओं ने पिछले शनिवार को बंधनु उरांव के घर पहुंचा और उसकी पत्नी चौठी देवी से बात करते हुए कहा कि वह उसके पति का भाई सुकरमान उरांव है वह सन्यासी जीवन बिता रहे हैं।
ज्ञात है कि सुकरमान 12 वर्ष से लापता है। नकली साधु ने घर परिवार के सदस्यों का नाम लेने लगा तब चौठी देवी व परिवार के अन्य सदस्य उसके झांसे में आ गए और विश्वास की नजर से देखने लगे। तब नकली साधु ने कहा कि सन्यासी जीवन से वापस गृहस्त जीवन जीने के लिए उसे दस हजार साधुओं का भंडारा कराना होगा जिसमें तीन लाख का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि पैसा का जुगाड़ हो जाएगा तो सन्यास का जीवन छोड़कर घर आ जाएंगे। परिवार के सदस्यों ने तत्काल दस हजार रुपये दिए और तीन दिन बाद पैसा देने की बात कही। ग्रामीणों के बीच एक दूसरे से संपर्क होने के बाद ठगी का अहसास हुआ तब चौठी देवी ने पूसो थाना में लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर तीनों ठग नकली साधु के रूप में गिरफ्तार किए गए।
READ ALSO : पलामू में अमानत नदी के समीप रेल ट्रैक पर युवक युवती का मिला शव