Home » HAPPY BIRTHDAY HEMA MALINI : पद्मश्री से सम्मानित हेमा प्यार में बन गई थी आयशा बी, चार बच्चों के पिता से की शादी..

HAPPY BIRTHDAY HEMA MALINI : पद्मश्री से सम्मानित हेमा प्यार में बन गई थी आयशा बी, चार बच्चों के पिता से की शादी..

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेन्मेंट डेस्क: बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हेमा मालिनी ने अपने प्रशंसकों के बीच में ऐसी जगह बनाई है कि आज भी उनका नाम सुनते ही लोगों के जेहन में सत्तर से नब्बे की दशक के बीच की फिल्में और हेमा मालिनी की तस्वीर कौंध उठती है। हेमा हमेशा या तो फिल्मों को लेकर या तो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती थी। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बसंती के नाम से मशहूर यह अदाकारा आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका नाम शालीनता और प्रतिभा का पर्याय है और मनोरंजन की दुनिया में उनका सफर वाकई शानदार है।

जब 4 बच्चों के पिता से हुआ प्यार

हेमा मालिनी ने प्यार में आकर पहले से शादीशुदा आदमी से दोबारा शादी की थी, जी हां आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के ही मैन कहे जानेवाले मशहूर एक्टर धर्मेंद्र से हेमा मालिनी को प्यार हुआ था। धर्मेंद्र के पहले शादी से चार बच्चे थे। दोनों ने साल 1980 में शादी की थी। इसके लिए दोनों को अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ा। दरअसल, हिंदू धर्म में दो शादियां मान्य नहीं होती है, इसलिए धर्मेंद्र और हेमा ने एक-दूसरे से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था।धर्म परिवर्तन के बाद धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान और हेमा ने अपना नाम आयशा बी रखा था।

पॉलिटिक्स में भी हैं ड्रीम गर्ल

आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हैं। राजनीति की तरफ हेमा मालिनी का पहला कदम 1999 में तब बढ़ा जब उन्हों ने पंजाब के गुरदासपुर में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के लिए प्रचार किया। फरवरी 2004 में, हेमा मालिनी आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गईं।

Read Also- #AskAjay: गुटका खाना कब छोड़ेंगे? यूजर्स के सवाल पर क्या बोले Ajay Devgn

Related Articles