Home » हरियाणा भाजपा में इस्तीफों की लगी होड़, रणजीत चौटाला से लेकर सावित्री जिंदल तक ने पार्टी छोड़ी

हरियाणा भाजपा में इस्तीफों की लगी होड़, रणजीत चौटाला से लेकर सावित्री जिंदल तक ने पार्टी छोड़ी

by Rakesh Pandey
Haryana Assembly Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़ :  Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में इस्तीफों का दौर शुरु हो गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कई नेता नाराज भी चल रहे हैं। दरअसल, बीजेपी ने बुधवार को 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीट पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कई बड़े नेताओं के टिकट काटे गए हैं, जिससे उनमें भारी नाराजगी है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होना है। वहीं, काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी।

Haryana Assembly Election: फूट-फूट कर रोने लगी पूर्व कैबिनेट मंत्री

भाजपा की ओर से जारी सूची में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का नाम नहीं होने से वह फूट-फूट कर रोने लगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं से बात की। वहीं, उनके समर्थकों ने आठ सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें आगे का रमनीति तैयार किया जाएगा। इस बैठक में बड़ा फैसला लेने की बात कहीं गई है।

Haryana Assembly Election: इन नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

टिकट कटने से हरियाणा बीजेपी में भगदड़ मच गई है। सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। मैं जनता की सेवा करना चाहती हूं। टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसी तरह, रणजीत सिंह चौटाला ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, रतिया से बीजेपी विधायक लक्षमण नारा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Haryana Assembly Election: देर रात तक जारी रहा इस्तीफा का दौर

भाजपा की सूची जारी होने के बाद पार्टी में इस्तीफा देने का दौर शुरू हो गया। इस दौरान देर रात तक नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देते रहें। इस्तीफा देने वालों में बीजेपी नेता शमशेर गिल, लक्ष्मण नापा, सुखविंदर मांडी, पार्षद इंदु वलेचा, संजीव वलेचा, महाराजा अग्रसेन मंडल के किसान मोर्चे के अध्यक्ष अशोक, रजत जैन, आनंद कुमार, मनजीत दहिया, मुकेश एंडी, नरेंद्र जोगी, मुकेश एंडी सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं के नाम शामिल है।

Read Also-Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

Related Articles