Jamshedpur (Jharkhand): पोटका थाना क्षेत्र स्थित हाता चौक के एचपी पेट्रोल पंप पर 6 मई को हुई ₹25000 की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। रविवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। इस लूटकांड को अंजाम देने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के सरगना फिरोज अंसारी उर्फ जल्ला फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली का रहने वाला है। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने जल्ला फिरोज के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।
पूछताछ में उसने कबूल किया कि इस घटना को उसके साथियों शारिक शाह और अफजाल अंसारी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।इस मामले में ओडिशा की रायरंगपुर पुलिस ने अफजाल अंसारी को गिरफ्तार किया है। अफजाल अंसारी ने रायरंगपुर में एक दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी मामले में वह गिरफ्तार हुआ है।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अफजाल को जल्द रिमांड पर लेकर उससे और पूछताछ की जाएगी। तीसरा आरोपी शारिक शाह अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जल्ला फिरोज के खिलाफ झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लूट और आपराधिक वारदातों के कुल आठ मामले दर्ज हैं। वह सरायकेला और जमशेदपुर समेत कई क्षेत्रों में सक्रिय है और अपने गिरोह के साथ मिलकर पेट्रोल पंप, हाईवे और isolated इलाकों को निशाना बनाता रहा है।
Read also – Jamshedpur Skill Development : खाली पड़े 10 छात्रावासों में खुलेंगे मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर