नई दिल्ली : फ्लाइटों में बम रखे जाने का हॉक्स कॉल पर रोक लगने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को फिर एक फ्लाइट में बम रखे जाने का हॉक्स कॉल एयरपोर्ट प्रबंधन को मिला। अकासा एयरलाइन के इस फ्लाइट ने दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद फ्लाइट में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे दिल्ली लाकर उसकी आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान उक्त फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सभी को सुरक्षित विमान से निकाले जाने के बाद उसकी प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई गई, जिसमें फ्लाइट में किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला। तत्काल पुलिस इस मामले में धमकी भरे संदेश भेजने वाले वाले की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

अकासा एयर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि अकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP 1335 ने 16 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय 11.40 बजे दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। इस में 174 यात्री, 3 शिशु और 7 क्रू के मेंबर सवार थे। उड़ान के करीब एक घंटे बाद एयरलाइन को एक सिक्योरिटी अलर्ट प्राप्त हुआ। इसके बाद स्थिति की निगरानी कर रही अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने फ्लाइट के पायलट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को एहतियात के तौर पर डाइवर्ट करने की सलाह दी गई। कैप्टन सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली वापस लौट आई, जिसका सुरक्षित लैंडिंग करवाया गया।
आईजीआई एयरपोर्ट पर निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की जांच शुरू की। करीब एक घंटे की जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को सात फ्लाइट्स में मिली थी बम की धमकी
इधर मंगलवार को ही सात अलग अलग एयरलाइन की फ्लाइट्स में बम रखे जाने को लेकर सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बम रखे जाने की धमकी मिली थी। इनमें से एक फ्लाइट अमेरिका जाने वाली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न एयरपोर्ट पर आतंकवाद विरोधी ड्रिल शुरू की थी। सोमवार को भी मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बम धमकी मिली थी, जिससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन क्रू को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि जांच के बाद सभी धमकियों को हॉक्स करार दिया गया था।
किए गए इन धमकी भरे पोस्ट में अयोध्या के रास्ते जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान (उड़ान संख्या एसजी116), बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान (उड़ान संख्या यूपी 1373), दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाला एअर इंडिया का विमान (उड़ान संख्या एआई127), दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ जाने वाला इंडिगो का विमान (उड़ान संख्या 6ई98), देहरादून के रास्ते अमृतसर से दिल्ली आने वाला अलायंस एयर का विमान (उड़ान संख्या 9 आई 650) और मदुरै से सिंगापुर जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स684) शामिल हैं।
Read Also- IndiGo Flight : इंडिगो के बेंगलुरु-पटना फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

