Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित बड़कागांव में बादाम कॉल खनन परियोजना के अंतर्गत सुकुल खपिया में मंगलवार को हालात उस समय बेकाबू हो गए, जब रैयत (जमीन के मालिक) और कंपनी के बीच एक हिंसक झड़प हुई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। बताया जाता है कि यह बवाल तब हुआ, जब एनटीपीसी (NTPC) और उसकी आउटसोर्सिंग कंपनी बीजीआर (BGR) ने रैयतों के साथ जनसुनवाई की।
भूमि अधिग्रहण व मुआवजे पर चल रहा था विवाद
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी आपत्तियां दर्ज कराने पहुंचे थे। लंबे समय से भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद के कारण ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, माहौल को शांत करने के लिए एक बार जनसुनवाई का स्थान भी बदला गया था, लेकिन इससे भी स्थिति पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। दोपहर में रैयतों और प्रशासन के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते-देखते एक गंभीर झड़प में बदल गई। इस हिंसक झड़प में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें अंचल अधिकारी समेत कई अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।
भारी संख्या् में पुलिस बल तैनात, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Also Read : Palamu Crime News : डिज्नीलैंड मेला देखकर निकली लड़की को अगवा कर किया गया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्ता