हजारीबाग : रांची-पटना मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पटना से हजारीबाग आ रही राजश्री बस बेकाबू होकर पदमा ओपी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खाई में पलट गई। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के समय बस चला रहा था खलासी, चालक और स्टाफ फरार
यात्रियों के अनुसार हादसे के वक्त बस को ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था, जो प्रशिक्षित नहीं था। इसी वजह से बस का नियंत्रण बिगड़ा और वाहन खाई में जा गिरा। हादसे के बाद चालक और बस स्टाफ मौके से फरार हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने तोड़ा शीशा, निकले बाहर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पलटने के बाद बस में सवार यात्री फंस गए थे। बस की खिड़कियों में लगे लोहे के रॉड से शीशा तोड़कर लोगों ने किसी तरह बाहर निकलने का प्रयास किया।
पुलिस और राहत कार्य में तेजी
घटना की सूचना मिलते ही पदमा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शीघ्र शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है।
यात्रियों की संख्या थी कम, बड़ा हादसा टला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का अंतिम स्टॉप हजारीबाग ही था, इसलिए बस में सवार यात्रियों की संख्या कम थी। यह एक बड़ा हादसा हो सकता था, यदि बस पूरी तरह भरी होती।


