Home » Hazaribagh Elephant Attack : सरौनी गांव में हाथियों का कहर, दंपती पर हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Hazaribagh Elephant Attack : सरौनी गांव में हाथियों का कहर, दंपती पर हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

by Birendra Ojha
Hazaribagh Elephant Attack
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिला से हाथियों के आतंक की खबर सामने आई है। यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में हाथियों की वजह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बुधवार को देर रात हाथियों के एक झुंड ने गांव में घुसकर एक दंपती पर हमला कर दिया। इस हमले में पति (आदित्य राणा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के समय अचानक हाथियों का झुंड गांव में घुस गया था। इसी दौरान आदित्य राणा और उसकी पत्नी हाथियों की चपेट में आ गए। हाथियों के आतंक से गांव में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए घायल महिला को किसी तरह सुरक्षित निकाला और तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस और वन विभाग को भी दे दी गई है। लगातार हाथियों की आवाजाही से सरौनी गांव सहित आसपास के इलाकों में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है, जिससे इस तरह की दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Read Also- West Singhbhum Elephant Attack : पश्चिमी सिंहभूम में हाथी के आक्रमण को लेकर उच्चस्तरीय निगरानी, ड्रोन से रखी जा रही नजर : सचिव

Related Articles

Leave a Comment