Hazaribagh (Jharkhand): हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित तुरांव-पौता गांव में रविवार की देर रात मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक दुखद घटना घट गई। जुलूस में शामिल लोग जब पारंपरिक करतब दिखा रहे थे, तभी अचानक आग की चपेट में आने से 15 लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों में छह की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
डीजल डालते ही भड़की आग, अफरा-तफरी
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मुहर्रम के जुलूस में आग के साथ करतब का प्रदर्शन किया जा रहा था। उसी दौरान, करतब दिखा रहे लोगों द्वारा आग को और तेज करने के लिए जैसे ही डीजल डाला गया, वैसे ही अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटों ने वहां मौजूद कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल सका। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया।
प्रशासन ने लिया जायजा, जांच जारी
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि यह हादसा जुलूस के दौरान करतब दिखाने के दौरान हुआ। पुलिस घटना को लेकर गंभीर है और इसकी गहन जांच कर रही है।
Also Read: Palamu Muharram : पलामू में मुहर्रम जुलूस में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद इलाके में धारा 144 लागू