Hazaribagh (Jharkhand): झारखंड के हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सिंदूर चौक से कुछ ही दूरी पर उस वक्त हुआ जब दोनों पुलिसकर्मी नियमित गश्ती ड्यूटी पर थे।
अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मियों को रौंदा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन दोनों जवानों को रौंदते हुए फरार हो गया। दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मृतक और घायल जवान की पहचान
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने जानकारी दी कि मृतक जवान को सिंदूर चौक के पास मूर्छित अवस्था में पाया गया था। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल जवान को प्राथमिक इलाज के बाद रांची स्थित अस्पताल में रेफर किया गया है।
सीसीटीवी की मदद से जांच तेज़, आरोपी की तलाश जारी
हादसे के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी वाहन और चालक का पता लगाया जा सके। कोर्रा थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस महकमे में शोक, दी गई श्रद्धांजलि
एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा, “यह हादसा हजारीबाग पुलिस परिवार के लिए बेहद दुखद और अपूरणीय क्षति है। मृतक जवान के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उन्हें विभाग की ओर से आर्थिक एवं आधिकारिक सहायता दी जाएगी। शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।”