धनबाद : राज्य सरकार का गठन होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे डॉ. इरफान अंसारी पूरे तेवर में हैं। रिम्स में निरीक्षण करने और वहां की व्यवस्थाओं में सुधार की हिदायत देने के कुछ दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को धनबाद पहुंचे थे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी थे। यहां शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।
कहा- किसी को रक्त नहीं मिल रहा है यह प्रबंधन की लापरवाही
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ओपीडी परिसर को देखा। सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के लिए मैनपॉवर आवश्यक संसाधन पर चर्चा की गई। वही भूली की पीड़ित प्रिया देवी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केके लाल को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में पीड़ित को खून नहीं मिल रहा है तो यह प्रबंधन की लापरवाही है। उन्होंने प्राचार्य से पूछा कि आपको प्रिंसिपल किसने बना दिया है।
कोई जवाब नहीं दे सके प्राचार्य
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के प्राचार्य को फटकार लगाते हुए यह भी पूछा कि मरीज की और आप लोगों का ध्यान क्यों नहीं है। मंत्री के इस सवाल का प्राचार्य से कोई जवाब नहीं मिला। इससे पहले अपर मुख्य सचिव ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया।
इमरजेंसी में खराब बेडशीट देख भड़के अपर मुख्य सचिव
इसके पूर्व जब स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्हें कई कमियों नजर आईं। इमरजेंसी में भ्रमण के दौरान उन्होंने बेडशीट को देखकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बेडशीट की क्वालिटी काफी खराब है। इतनी खराब क्वालिटी की बेडशीट की आपूर्ति कैसे हो रहा है। इससे पहले उन्होंने ओपीडी, मेडिसिन वार्ड, समिति अन्य वार्ड का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद चिकित्सकों को कई हिदायतें भी दीं।