RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में कंपनी द्वारा किए जा रहे नवाचारों और कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में भविष्य की योजनाओं और तकनीकी विकास पर भी विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाटा मोटर्स ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए राज्य में संभावनाओं का विस्तार करना चाहती है, जिससे न केवल तकनीकी नवाचार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, टाटा मोटर्स के ग्लोबल हेड गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह, टाटा कमिंस के प्लांट हेड अनितेश मोंगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

														
