Home » RANCHI NEWS: सीएम से मिला टाटा मोटर्स का प्रतिनिधिमंडल, राज्य में ईवी और हाइड्रोजन वाहनों के भविष्य पर हुई चर्चा

RANCHI NEWS: सीएम से मिला टाटा मोटर्स का प्रतिनिधिमंडल, राज्य में ईवी और हाइड्रोजन वाहनों के भविष्य पर हुई चर्चा

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से टाटा मोटर्स प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, इलेक्ट्रिक व हाइड्रोजन वाहनों के क्षेत्र में प्रगति पर हुई चर्चा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में कंपनी द्वारा किए जा रहे नवाचारों और कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में भविष्य की योजनाओं और तकनीकी विकास पर भी विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाटा मोटर्स ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए राज्य में संभावनाओं का विस्तार करना चाहती है, जिससे न केवल तकनीकी नवाचार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, टाटा मोटर्स के ग्लोबल हेड गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह, टाटा कमिंस के प्लांट हेड अनितेश मोंगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड में उग्रवाद खत्म करने को लेकर केंद्र का रवैया ठीक नहीं, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

Related Articles