रामगढ़ : झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सदस्य विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय कुमार ने इस मौके पर राहुल दुबे को कड़ी चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि उसने अपराध का रास्ता नहीं छोड़ा तो उसका अंजाम बुरा होगा। एसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि विक्रम कुमार शर्मा ने 5 जनवरी को कुजू ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केसरी पर गोलियां चलवाई थीं।
अपराधी गिरोह के सदस्य का किया गया गिरफ्तार
एसपी अजय कुमार के अनुसार, विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली वह व्यक्ति है जिसने अपराधी जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे के इशारे पर अनिल केसरी को निशाना बनाने के लिए शूटर को अनिल के ऑफिस तक पहुंचाया और उसकी पहचान कराई। 5 जनवरी को यह हमला रंगदारी वसूलने और व्यवसायियों में डर का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था। इस वारदात में अपराधियों ने अनिल कुमार केसरी पर गोलियां चलाई थीं।
पुलिस की लगातार छापेमारी, कई जिलों में की गई कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिस ने विक्रम कुमार शर्मा के साथ-साथ राहुल दुबे और उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए झारखंड और बिहार के कई जिलों में छापेमारी की है। हजारीबाग, रांची और पटना जैसे जिलों में भी पुलिस ने कार्रवाई की। राहुल दुबे के खिलाफ कई संगीन अपराधों में केस दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
एसपी की चेतावनी: अपराध का रास्ता छोड़ो, वरना बुरा होगा अंजाम
एसपी अजय कुमार ने राहुल दुबे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपराध की दुनिया से बाहर नहीं निकला तो उसका भविष्य अंधकारमय होगा। पुलिस की छापेमारी में सफलता मिलने के बाद एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा और किसी भी कुख्यात अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।


