सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए हारने का दावा करने वाले एक लड़के का वीडियो बहुत वायरल हो रहा था। हालांकि वीडियो अभी भी सोशल साइट पर ट्रेंड हो रही है। वहीं जिस लड़के की वीडियो वायरल हो रही है उसका नाम हिमांशु मिश्रा बताया जा रहा है। हिमांशु ने दावा किया था कि उसने ऑनलाइन गेमिंग में 96 लाख रुपए गंवा दिए हैं।
वहीं जब उनका रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उनके प्रति काफी सहानुभूति दिखाई। हिमांशु ने खुद को एक पढ़ने वाला लड़का बताया और ये भी कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जेईई के एग्जाम की तैयारी की और परीक्षा को पास भी कर ली थी।
कैसे शुरू हुआ गेम खेलने का सिलसिला?
इसी बीच उसने ऑनलाइन साइट पर जाकर गेम खेलना शुरू कर दिया था और खेलते खेलते उन्हें कब ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई पता ही नहीं चला। उसने साथ ही ये भी कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उसने कई लोगों से पैसे भी उधार लिए और फिर गेम में लगा दिया। उसने यह भी दावा किया कि ऑनलाइन गेमिंग में इतने रुपए हार जाने के चलते उसके घर वाले बात तक नहीं करते हैं।
गलत अड्रेस और झूठी कहानी!
युवक खुद को बिहार का रहने वाला बताता है और कहता है कि उसका नाम हिमांशु मिश्रा है। न्यूज़ चैनल और पॉडकास्ट पर बनाए गए उसके वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो लोग उसे पहचान लेते हैं। वहीं लोगों का कहना है कि हिमांशु मिश्रा झूठ बोल रहा है और उसे पैसे की कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही वो अपने आपको बिहार का रहने वाला बताता है जबकि सोशल मीडिया में उसकी आधार कार्ड की एक कॉपी वायरल हो रही है जिसमें कानपुर का एड्रेस लिखा हुआ है।
ये भी दावा किया जा रहा है कि कानपुर में उसके पिता और घर वालों ने अपने मकान बेच दिया है और बिहार जा चुके हैं। हिमांशु के परिवार में उसके पिता और उसके बड़े भाई हैं। हिमांशु काफी समय से इस तरीके से लोगों को अपनी झूठी कहानी बता कर उनसे पैसे मांगता है।