चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी ने सोमवार को चाईबासा अनुमंडल कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह धरना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था और चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना के विरोध में था।
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
भाजपा नेताओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के तत्काल बर्खास्तगी की मांग की। पार्टी ने पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को न्याय और उचित मुआवजा देने की भी मांग की। साथ ही दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
आदिवासी समाज के प्रति संवेदनहीन हैं झारखंड सरकार
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समाज के प्रति संवेदनहीन है और इस घटना से इसका पता चलता है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा देना चाहिए।
न्याय न मिलने तक जारी रखेंगे आंदोलन
बता दें कि चाईबासा के सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन को निलंबित कर दिया था। माकपा नेता वृंदा करात ने भी स्वास्थ्य मंत्री की इस्तीफे की मांग की है। भाजपा के धरना प्रदर्शन में कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।


