चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में मालगाड़ी से चावल चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। चक्रधरपुर स्टेशन के आउटर में खड़ी मालगाड़ी को निशाना बनाकर चोरों ने वैगन का दरवाजा तोड़कर चावल की बोरियों की चोरी कर ली है। इस घटना में लगभग 20 से 25 बोरियां चावल की बरामद हुई हैं। यह बोरियां डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी हुई थीं। चोरी की यह घटना वेस्ट केबिन आउटर स्थित डंडासाई इलाके में हुई। चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं। इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया है। जीआरपी और आरपीएफ की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर यह जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी चोरी की घटनाओं को क्यों नहीं रोक पा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। लगातार हो रही इन घटनाओं से यह सवाल खड़ा हो गया है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में दौड़ने वाली मालगाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं।
यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले गोईलकेरा क्षेत्र में भी चावल चोरी का इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें आरपीएफ की कार्रवाई के बाद भारी मात्रा में चावल की बोरियां बरामद की गई थीं। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से साफ है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में सक्रिय चावल चोरी गिरोह रेल सुरक्षा तंत्र को खुली चुनौती दे रहा है।


