Ghatshila : घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव का मतदान 11 नवंबर को होना है। इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर व्यापारियों की जमात है, तो दूसरी ओर गरीबों, मजदूरों, आदिवासियों और मूलवासियों की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी लोग जनता से सिर्फ लेते हैं, कभी देते नहीं हैं। अगर उन्हें जरूरत पड़ी, तो वह आपका पैर पकड़ लेंगे और काम निकल गया तो गर्दन पकड़ लेंगे। इसलिए जनता को तय करना है कि व्यापारी वर्ग के साथ जाना है या झामुमो के साथ। यह लड़ाई सिर्फ झारखंड की नहीं, बल्कि पूरे देश में आदिवासियों और मूलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है।
हेमंत सोरेन दोपहर करीब 2.20 बजे हेलीकॉप्टर से मुसाबनी स्थित कुईलीसुता मार्शल मैदान पहुंचे थे। वहां पहले से ही हजारों की भीड़ मौजूद थी। मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सभा में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी, झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन, उनकी मां सूरजमनी सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार, केंद्रीय प्रेस प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी सहित महागठबंधन के कई मंत्री, सांसद और प्रमुख नेता मौजूद थे।

